सामान्य ज्ञान
हल्दी का पीलापन करक्युमिन के कारण होता है . मिर्च का तीखापन कैपसेसिन के कारण होता है . 10मई 2009 को सुचना का आधिकार अधिनियम पारित हुआ था . चाय का रंग टैनिन के कारण होता है . हिप्पोक्रेटस् को मानव चिकित्सा विज्ञान का जनक कहा जाता है . अक्ल दांते (wisdom teeth)मोलर(molar teeth) होती है . इनैमल शरीर का सबसे मजबुत अंग होता है .आर्थोपोडा प्राणी जगत का सबसे बड़ा संघ है .सैक्लोस्तोमैता वर्ग सबसे प्राचीन वर्टिब्रेट समूह है अनावश्यक पदार्थों के विघटन के कारण लाइसोसोम को आत्महत्या की थैली कहते है. गौल्जीकाय कोशिका के भीतर और बाहर पदार्थो को भेजने का कार्य करता है .श्वसन एक उपापचयी क्रिया होती है जिससे शरीर का भार कम होता है .श्वसन की क्रिया माइत्रोकोन्द्रिया में होता है .थिओफ़्रेतस ने सर्वप्रथम लाईकेन(Liken) शब्द का इस्तेमाल किया था . अल्कोहल उद्योग मे अधिकांशतः यीस्ट(yeast) का प्रयोग होता है . कंप्यूटर से संप्रेषित सभी डाटा सीधे रैम में ही जाते है,जहां से आवश्यकतानुसार अन्य जगह भेजे जाते है.</li> क्षेत्रीय भाषा मे कंप्यूटर व्यवस्था को...