सामान्य ज्ञान


हल्दी का पीलापन  करक्युमिन के कारण होता है .
मिर्च का तीखापन कैपसेसिन के कारण होता है .
10मई 2009  को सुचना का आधिकार अधिनियम पारित हुआ था .
चाय का रंग टैनिन के कारण होता है .
हिप्पोक्रेटस् को मानव  चिकित्सा   विज्ञान का जनक  कहा जाता है .
अक्ल दांते (wisdom teeth)मोलर(molar teeth) होती है .
इनैमल शरीर का सबसे मजबुत अंग होता है .आर्थोपोडा प्राणी जगत का सबसे बड़ा संघ है .सैक्लोस्तोमैता वर्ग सबसे प्राचीन वर्टिब्रेट समूह है अनावश्यक पदार्थों के विघटन के कारण लाइसोसोम को आत्महत्या की थैली कहते  है.
गौल्जीकाय कोशिका के भीतर और बाहर पदार्थो को भेजने का कार्य करता है .श्वसन एक उपापचयी क्रिया होती है जिससे शरीर का भार कम होता है .श्वसन की क्रिया माइत्रोकोन्द्रिया में होता है .थिओफ़्रेतस ने सर्वप्रथम लाईकेन(Liken) शब्द का इस्तेमाल किया था .
अल्कोहल उद्योग मे अधिकांशतः यीस्ट(yeast) का प्रयोग होता है .
कंप्यूटर से संप्रेषित सभी डाटा सीधे रैम में ही जाते है,जहां से आवश्यकतानुसार अन्य जगह भेजे जाते है.</li>
क्षेत्रीय भाषा मे कंप्यूटर व्यवस्था को विकसित करने के लिए भारत भाषा परियोजना फरवरी 1998 में शुरू की गई थी.
भारत  में प्रथम हिन्दी कंप्यूटर IBM कम्पनी द्वारा 15 दिसम्बर 1997 शुरू किया गया था जिसका नाम p.c.386 था .
 भारत में इंटरनेट  प्रवेश का वर्ष1987-88 है पायरीटी(parity)गलती की जाँच करनेवाली एक विधि है जिसमें एक अतिरिक्त बिट को इस्तेमाल किया जाता है .यह अतिरिक्त बिट प्राप्त हुई सुचना की तुलना  करके  गलती पकड़ती है .
1946 में  इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर  इतियाक का आविष्कार हुआ था.डॉ वॉन न्यूमैन ने कंप्यूटर के कार्य के लिए Binary system का प्रयोग किया था .प्रोसेसिंग क्षमता नापने की एकमात्र आधारभूत इकाई होर्त्ज़ है .कंप्यूटर में सूचना संग्रह की आधारभूत इकाई बाइट(Byte) है .ASCII में किसी भी अक्षर को निरूपित करने के लिए 8 बिट्स का उपयोग किया जाता है.
राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन 2004 में एम.एस .स्वामीनाथन की अध्यक्षता में किया गया था .इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थापित किया गया है .

भारत में किसान क्रेडिट कार्ड योजना का प्रारंभ 1998 -1999 में किया गया था .

1956 में संसद में एक अधिनियम पास करके खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की स्थापना की गयी थी .

चीनी उद्योग में तकनिकी कुशलता के सुधार हेतु इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ शुगर टेक्नोलॉजी की स्थापना कानपुर में की गयी है .

चीन के बाद भारत विश्व में प्राकृतिक रेशम का दूसरा बड़ा उत्पादक राष्ट्र है .भारत में प्रथम रेशम उत्पादक राज्य कर्नाटक है.

हीरापुर में पीग आयरन का उत्पादन होता है ,जिसे स्टील के उत्पादन हेतु कुल्टी भेजा जाता है .

द्वितीय पंचवर्षीय योजना में भिलाई (रूस ),दुर्गापुर (ब्रिटेन ),और राउरकेला (जर्मनी ) में  भारी उद्योग  की स्थापना की गयी .

भारत में मानव विकास रिपोर्ट (HDR) योजना आयोग द्वारा तैयार किया जाता है '

राज्यस्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करनेवाला  प्रथम राज्य मध्यप्रदेश है .

योजना आयोग NSSO के सर्वेक्षणों के आधार पर निर्धनों की संख्या का आकलन करता है .

एशिया में पहला फ़ूड पार्क कोलकत्ता के निकट दानकुनी (DANKUNI) में बनाया गया है .

राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान 1977 में हैदराबाद में स्थापित किया गया था .

सहकारितायों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करनेवाला पहला राज्य आँध्रप्रदेश है .

भारत में कुल 247 द्वीप है ,204 बंगाल की खाड़ी में और 43 अरब सागर में .

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत क्र सबसे बड़े राज्य क्रमशः , 1.राजस्थान 2.मध्यप्रदेश 3.उत्तरप्रदेश
विषाणु की खोज रुसी वैज्ञानिक इवानोवसकी ने किया था ,लुई पाश्चर  एवं बीजेरिफ ने इन्हें जीवित तरल संक्रामक का नाम दिया .विषाणुओं को सिर्फ़ इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी से देखा जा सकता है .जीवाणु की खोज एप्टीनीवान ल्युवेनहॉक ने की थी .इन्हें जीवाणु विज्ञान का पिता कहा जाता है .फाइलेरिया  सूत्र कृमियों केक कारण होता है .
जीवाणु रूपांतरण विधि की खोज ग्रिफिथ ने किया था .
 शैवालों में भूरा शैवाल अधिक विकसित पाया जाता है .यह आयोडीन एवं पोटाश का महत्वपूर्ण सागरीय श्रोत है.
एंटीबायोटिक्स मुख्य रूप से कवकों से बनाये जाते है .अम्ल के निर्माण में भी कवक का इस्तेमाल किया जाता है .
सेकेरोमसिज सेरेविसी नामक यीस्ट डबलरोटी बनाने के कम में आता है.अल्कोहल उद्योग  में यीस्टका प्रयोग होता है .
एस्पर्जिलस एवं पेनिसिलियम जैसी मुख्य जातियां पनीर बनाने में उपयुक्त है.कवक एवं शैवालों का सम्बन्ध परस्पर सहजीवी जैसा होता है.कवक ,जल ,खनिज ,विटामिन्स आदि शैवालों को देता है और शैवाल प्रकाश संश्लेषण के द्वारा कार्बोहाइड्रेट बनाकर कवक को देता है .इसप्रकार के सम्बन्ध को हेलोटिज्म (Helotism) कहते हैथियोफ्रेट्सने सर्वप्रथम लाइकेन शब्द का प्रयोग किया था .मिरगी के रोग की दवा परमेलिया सकसटिलीस नामक लाइकेन से बनायीं जाती है . किसी चट्टान पर सर्वप्रथम लाइकेन ही उगते है .
आथ्रोपोडा प्राणी जगत का सबसे बड़ा संघ है.
इनैमल शरीर का सबसे मजबूत अंग होता है .

Comments

Popular posts from this blog

प्राचीन भारत में द्वितीय नगरीकरण

हिंदी उपन्यास में सांप्रदायिक चेतना

एज ऑफ कंसेंट अधिनियम की महत्ता और बालविवाह