भूगोल भाग - 1

शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदानों में कैल्सिकेरल ,सहित एवं आर्द्र प्रदेशों में पौद्जोलीकरण,टुन्ड्रा प्रदेश में ग्लेकरण ,तथा मरुस्थली प्रदेश में लावानिकरण की प्रक्रिया महत्वपूर्ण होती है .चुना-पत्थर वाले प्रदेश में पौडजोल मिटटी पाई जाती है'.

*उष्ण कटिबंधीय सवाना पठारी भागों में लाल मिटटी पाई जाती है .

*लेटराइट मिटटी विषुवतीय प्रदेशों एवं सवाना क्षेत्रो में पाई जाती है.

*प्रेयरी मिटटी अमेरिका में पाई जाती है .यह विश्व की सर्वाधिक उपजाऊ मिटटी मानी जाती है .अमेरिका में मक्का मी पेटी इसी मृदा प्रदेश में स्थित है .

*चेर्नोजेम मिटटी शीतोष्ण प्रदेश की मिटटी है .

*परिस्तिकी तंत्र शब्द का प्रथम प्रयोग ए जी टान्सले  ने किया था.

*ग्रीनहाउस प्रभाव के लिए सबसे उतरदायी गैस कार्बन डाई ऑक्साईड गैस है . वर्त्तमान समय में अमेरिका  कार्बन डाई ऑक्साईड गैस का उत्सर्जन करनेवाला सबसे बड़ा देश है .

*ओजोन छिद्र का पता सर्वप्रथम 1985 ई. अंटार्काटिका के ऊपर फरमान द्वारा लगाया गया .

*कार्बन मोनो ऑक्साइड वायु प्रदुषण के लिए सबसे ज्यादा उतरदायी है.

*पर्यावरण संरक्षण के लिए सर्वप्रथम स्टॉकहोम में 1972 में विश्व सम्मलेन का आयोजन किया गया था .इस सम्मलेन के बाद प्रति वर्ष 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है .

*विश्व सर्वाधिक उच्च तापमान 60 डिग्री सेंटीग्रेड लीबिया स्थित अजीजिया का है .

*जनसांख्यिकीय संक्रमण सिद्धांत का प्रतिपादन थॉम्पसन और नोटेस्टीन ने किया था .

*विश्व में सर्वाधिक सिंचित भूमि चीन में है .

*विशुद्ध नीग्रो प्रजाति पश्चिमी अफ्रीका के गिनी तट पर निवास कराती है .

*विश्व में सबसे छोटा कद अफ़्रीकी पिग्मी प्रजाति का होता है .

*क्रो-मैगनन को आधुनिक मानव का प्रतिनिधि मन जाता है .

*सर्वाधिक जनसँख्या वृद्धि दर पश्चिमी एशिया एवं न्यूनतम जनसँख्या वृद्धि दर पूर्वी एशिया में पाई जाती है.

*यूरोप की राईन  नदी माल परिवहन की दृष्टि से विश्व में सर्वाधिक व्यस्त नदी है ;इसे कोयला नदी भी कहा जाता है .

Comments

Popular posts from this blog

प्रख्यात आलोचक हजारी प्रसाद द्विवेदी

साम्प्रदायिकता का उद्भव एवं विकास

ब्रिटिश राज के अन्तर्गत स्त्री-शिक्षा