बिहार में असंगठित क्षेत्र की श्रमिक महिलाओं की चुनौतियाँ एवं रणनीतियाँ
बिहार में असंगठित क्षेत्र की श्रमिक महिलाओं की चुनौतियाँ एवं रणनीतियाँ बिहार के विकास में असंगठित क्षेत्र की महिलाओं का अहम योगदान रहा है। राज्य में असंगठित क्षेत्र में कामगार महिलाओं की कुल आबादी 1.3 करोड़ है। असंगठित क्षेत्र की महिलओं पर गठित टास्क-फोर्स की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कुल महिला आबादी का 56 प्रतिशत महिला कामगार है और उनकी प्रतिदिन की कमाई 30 से 120 रूपये के बीच है। जबकि राष्ट्रीय सेम्पल सर्वे रिपोर्ट के अनुसार बिहार की 11 प्रतिशत महिलायें ही कार्य करती है जबकि शेष 89 प्रतिशत महिलायें घरेलू कार्यों में संलग्न रहती है। एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट, पटना द्वारा गठित टास्क फोर्स की रिर्पोट श्रमजीवनी के अनुसार बिहार की कुल यु...