माध्यमिक और उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक पात्रता के लिए परीक्षा HISTORY
नए सिलेबस के अनुसार परीक्षा के दो भाग होंगे -
भाग एक सभी विषयो के लिए अनिवार्य है।यह प्रश्नपत्र 50 अंक का होगा। इसमें प्रश्न दो प्रकार के पूछे जाएंगे।
1. शिक्षण कला एवं दक्षता (TEACHING APTITUDE )- 25 - 30 अंक
2 .रीजनिंग (REASONING ) -20 - 25 अंक
भाग दूसरा ,परीक्षार्थी के अपने विषय से होगा। यह पश्नपत्र 100 अंको का होगा। इस प्रश्न पत्र का स्टैण्डर्ड माध्यमिक परीक्षा के लिए स्नातक स्तर का और उच्चत्तर माध्यमिक के लिए M .A .स्तर का होगा।
माध्यमिक स्तर की परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र का विभाजन चार भागों में किया गया है :-
1 .इतिहास 25 अंक
2 .भूगोल 25 अंक
3 .राजनीती शास्त्र 25 अंक
4 .अर्थशास्त्र 25 अंक
इतिहास से सम्बंधित प्रश्नपत्र का नमूना दिया जा रहा है। इसे SOLVE करें और अपना SCORE जाने। कम आने पर और परिश्रम की आवश्यकता है। नीचे दिए गए लिंक पर CLICK करें। CLICK HERE
Comments
Post a Comment