महत्वपूर्ण तथ्य

<ol>
<li>भारत छोड़ो आन्दोलन के समय मौलाना अबुल कलाम आज़ाद कांग्रेस के अध्यक्ष थे .</li>
<li>हाँ मैं समाजवादी हूँ और मेरा  लक्ष्य समाजवाद की स्थापना करना है- जवाहरलाल नेहरु .</li>
<li>1937 का कांग्रेस अधिवेशन पहली बार एक गाँव में फैजपुर में हुआ था .</li>
<li>कलकत्ता में सर्वाधिक दस (10) बार कांग्रेस का अधिवेशन आयोजित हुआ हैं .</li>
<li>1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कुल  72 व्यक्ति शामिल थे .</li>
<li>1844 में सर्वप्रथम हिन्दू कॉलेज कलकत्ता में  इंजिनीयरिंग की कक्षा प्रारम्भ की गई थी .</li>
<li>कलकत्ता, मुम्बई, और चेनई विश्वविद्यालय की स्थापना लन्दन विश्वविद्यालय की तर्ज पर हुआ था .</li>
<li>चार्ल्स ग्रांट को आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता मानाजाता हैं .</li>
<li>जेम्स थाम्पसन के प्रयासों से 1847 में रुड़की इंजिनीयरिंग कॉलेज की स्थापना की गई थी, जो भारत का प्रथम इंजिनीयरिंग कॉलेज है .</li>
<li>शिक्षा के क्षेत्र मे अधोनिस्यन्दन  सिध्यान्त(downward filtration) को सर्वप्रथम सरकारी नीति के तहत ऑकलैंड ने लागु किया था .</li>
</ol>

Comments

Popular posts from this blog

प्रख्यात आलोचक हजारी प्रसाद द्विवेदी

साम्प्रदायिकता का उद्भव एवं विकास

ब्रिटिश राज के अन्तर्गत स्त्री-शिक्षा